बसढि़या में पांच पंचायत शिक्षकों का नियोजन रद्द

दलसिंहसराय. प्रखंड के बसढि़या पंचायत में नियोजन समिति के सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव ने पांच पंचायत शिक्षकों के नियोजन को रद्द कर दिया है. इनमें प्रावि चकसा मोहम्मद उर्फ मिल्की मुसहरी में पदस्थापित मो. नुरुद्दीन अंसारी, समा प्रवीण व नेहा कुमारी, जबकि नवसृजित प्रावि कुरनी के पंचायत शिक्षक कुमारी निशा व सुवेश कुमार शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 6:03 PM

दलसिंहसराय. प्रखंड के बसढि़या पंचायत में नियोजन समिति के सदस्य सचिव सह पंचायत सचिव ने पांच पंचायत शिक्षकों के नियोजन को रद्द कर दिया है. इनमें प्रावि चकसा मोहम्मद उर्फ मिल्की मुसहरी में पदस्थापित मो. नुरुद्दीन अंसारी, समा प्रवीण व नेहा कुमारी, जबकि नवसृजित प्रावि कुरनी के पंचायत शिक्षक कुमारी निशा व सुवेश कुमार शामिल हैं. पंचायत सचिव सत्यनारायण गिरि ने निर्गत पत्र में अमान्य संस्थान उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद नयी दिल्ली के द्वारा निर्गत शैक्षणिक प्रमाण पत्र को न्यायालय के निर्देश व शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव व बीइओ दलसिंंहसराय के पत्र के आलोक में प्रमाण पत्र को अवैध करार देते हुए नियोजन को रद्द किया है.

Next Article

Exit mobile version