पटोरी के पूर्व सीओ पर डेढ़ लाख रुपये लेने की प्राथमिकी दर्ज

सेविका पद के लिए राशि लेने का आरोपन्यायालय के निर्देश पर पटोरी थाने में दर्ज हुई प्राथमिकीप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी चकसलेम पंचायत के लोदीपुर धीर निवासी सुखदेव सहनी की पत्नी ममता कुमारी ने पटोरी के पूर्व सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ संजय कुमार पर डेढ़ लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:03 PM

सेविका पद के लिए राशि लेने का आरोपन्यायालय के निर्देश पर पटोरी थाने में दर्ज हुई प्राथमिकीप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी चकसलेम पंचायत के लोदीपुर धीर निवासी सुखदेव सहनी की पत्नी ममता कुमारी ने पटोरी के पूर्व सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ संजय कुमार पर डेढ़ लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. ममता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समस्तीपुर के न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. न्यायालय के निर्देश पर इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. ममता ने लिखा है कि वर्ष 2013 में चकसलेम पंचायत के लोदीपुर धीर वार्ड 14 आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 154 में सेविका का पद रिक्त था इसके लिए उसने भी आवेदन दिया था. जब वह चयन प्रक्रिया की जानकारी लेने प्रभारी सीडीपीओ संजय कुमार के पास गई तो उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की मांग की. ममता ने तीन किस्तों में वह राशि प्रभारी सीडीपीओ को दे दी परन्तु ममता की नियुक्ति नहीं हो सकी. अपनी राशि वापस लेने के लिए उसने कई बार प्रभारी सीडीपीओ से गुहार लगायी तथा वकालतन नोटिस भेजा परन्तु राशि वापस नहीं मिली. इस क्रम में उनका स्थानांतरण हो गया बाध्य होकर उन्हेंं न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. इस संबंध में पूर्व सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ संजय कुमार ने मोबाइल पर बताया कि उन पर लगाये गये आरोप झूठे हैं. उन्होंने किसी से भी नियुक्ति के नाम पर राशि नहीं ली. संभव है कि किसी दलाल ने उक्त महिला से मेरे नाम पर राशि ले ली हो.

Next Article

Exit mobile version