अभिभावक व छात्रों ने डीइओ कार्यालय पर किया हंगामा

फोटो संख्या : 17विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित थे छात्रप्रतिनिधि, समस्तीपुर विगत कई दिनों से विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे अभिभावक व छात्रों का सब्र का बांध उस वक्त टूट पड़ा, जब उन्हें बताया गया कि डीइओ अन्य कार्य में व्यस्त हैं. इसलिए प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 17विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित थे छात्रप्रतिनिधि, समस्तीपुर विगत कई दिनों से विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे अभिभावक व छात्रों का सब्र का बांध उस वक्त टूट पड़ा, जब उन्हें बताया गया कि डीइओ अन्य कार्य में व्यस्त हैं. इसलिए प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया है. इतना ही सुनने के बाद डीइओ कार्यालय के बाहर खड़े अभिभावकों व छात्रों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. छात्र मुकेश कुमार, नीरज, राहुल, रमेश, संतोष, नीतीश, रंजन, रुपा, सरिता, भोला राम, अभिभावक राम प्रवेश दास, शंभू चौधरी, सुरेश राय, राम विलास राय, राम पुकार चौधरी आदि ने बताया कि विगत 14 व 16 अप्रैल से डीइओ कार्यालय में विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र हस्ताक्षर के लिए लंबित पड़ा हुआ है. हम लोग दूर दराज से आते हैं और कल आने की बात कह जाने को कहा जाता है. इधर, आक्रोशितों का तेवर देख डीइओ ने अविलंब प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए डीपीओ योजना एवं लेखा को अधिकृत करते हुए कार्यालय आदेश जारी किया. लेकिन कार्यालय आदेश को उन्होंने जब संचिका में देने का आदेश दिया तो अभिभावकों ने हंगामा मचाते हुए कहा कि वेवजह कायार्ें को लटकाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version