जेइइ मेन में गलत सवाल के चार अंक पक्के

जेइइ मेन के भौतिक के पेपर में गलत थे दो सवालदूसरे सवाल को अटेंप्ट करनेवाले विद्यार्थियों को चार अतिरिक्त अंकप्रतिनिधि, समस्तीपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने चार अप्रैल को हुए जेइइ मेन में एक गलत सवाल पर सभी विद्यार्थियों को पूरे चार नंबर देने का फैसला किया है़ बोर्ड ने भौतिक के पेपर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 5:03 PM

जेइइ मेन के भौतिक के पेपर में गलत थे दो सवालदूसरे सवाल को अटेंप्ट करनेवाले विद्यार्थियों को चार अतिरिक्त अंकप्रतिनिधि, समस्तीपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने चार अप्रैल को हुए जेइइ मेन में एक गलत सवाल पर सभी विद्यार्थियों को पूरे चार नंबर देने का फैसला किया है़ बोर्ड ने भौतिक के पेपर में दो गलत सवालों की पुष्टि की थी़ इसमें से एक सवाल का कोई भी विकल्प सही नहीं था़ इसमें सबको बोर्ड चार नंबर देगा़ दूसरे संशय वाले सवाल में दो विकल्प सही होने के चलते अटेंप्ट करने वाले को चार अंक दिये जायेगे़ फिर चाहे छात्र ने इसे सही हल किया हो या गलत़ गुरुकुल के गुरु मिनेश ने बताया कि सीबीएसइ की ओर चार अप्रैल को जेइइ मेन ऑफ लाइन परीक्षा में भौतिक के पेपर में दो सवाल गलत बताये गये थे़ परीक्षा के बाद ही गुरुकुल सहित कई कोचिंग संस्थानों ने अपने अनुमान के अनुसार सवालों के गलत होने का दावा किया था़ परीक्षा देकर निकले छात्रों ने भी इसकी पुष्टि की थी़ शिकायत के बाद बोर्ड ने पेपर विशेषज्ञ से समीक्षा करायी थी़ इसमें भी दो सवालों के गलत होने की पुष्टि हुई़ एक सवाल में कोई भी विकल्प सही नहीं था, जबकि दूसरे सवाल में दो विकल्प सही पाये गये थे़ बोर्ड ने जेइइ मेन की आंसर की जारी कर दी है़ छात्र ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी से उत्तर का मिलान कर सकते हैं़ यदि विद्यार्थियों को बोर्ड की आंसर पर संदेह है तो वह उसे चैलेंज भी कर सकते हैं़ इसके लिये 24 अप्रैल तक आवदेन किया जा सकता है़ छात्रों को इसके लिये 1000 रुपये फीस भी जमा करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version