धरना की सफलता को ले बैठक
मोरवा. मोरवा उतरी पंचायत के मोरवा हाट पर मंगलवार को किसान सेवा संघ बिहार के अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी दुग्ध उत्पादक किसानांे को दूध का समुचित मूल्य नहीं मिल पाया है. साथ ही […]
मोरवा. मोरवा उतरी पंचायत के मोरवा हाट पर मंगलवार को किसान सेवा संघ बिहार के अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी दुग्ध उत्पादक किसानांे को दूध का समुचित मूल्य नहीं मिल पाया है. साथ ही उन्होंने किसानों के हित मंे दूध का लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग के साथ उनके मुख्य मांगों में क्रमश: नये सिरे से दूध का एसएनएफ निर्धारित किया जाय, मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकार संघ लिमिटेड के अंदर नियमांे को और पारदर्शी बानाया जाय, दूध पर प्रोत्साहन राशि सुनिश्चित किया जाय एवं कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़ा जाय शामिल हैं. बैठक में 28 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय मोरवा में अधिक से अधिक किसानों को भाग ले कर धरना को सफल बनाने का आह्वान भी किया. मौके पर संगठन के मोरवा प्रखंड संचालन समिति के सदस्य सरोज ठाकुर, रमेश झा, मनीष पाण्डेय, श्यामनन्दन राय एवं हरि प्रसाद पोद्दार के आलवा रामदयाल राय, हृषिकेश कुमार झा, रामउद्गार साह, नीरज कुमार झा आदि मौजूद थे.