उपभोक्ताओं ने बिथान ठठेरबा पथ पर यातायात रोका
फोटो संख्या : 5 रसोइ गैस नहीं मिलने से नाराज थे उपभोक्ता रसोई गैस की कम उपलब्धता कमी का कारण प्रतिनिधि, बिथान रसोई गैस नहीं मिलने से आजिज उपभोक्ताओं ने मंगलवार को एजेंसी गेट के निकट सड़क जाम कर दिया. इसके कारण कई घंटों तक बिथान ठठेरबा पथ पर यातायात ठप रहा. सड़क जाम कर […]
फोटो संख्या : 5 रसोइ गैस नहीं मिलने से नाराज थे उपभोक्ता रसोई गैस की कम उपलब्धता कमी का कारण प्रतिनिधि, बिथान रसोई गैस नहीं मिलने से आजिज उपभोक्ताओं ने मंगलवार को एजेंसी गेट के निकट सड़क जाम कर दिया. इसके कारण कई घंटों तक बिथान ठठेरबा पथ पर यातायात ठप रहा. सड़क जाम कर रोष जता रहे पिंकी देवी, राजेंद्र मुखिया, रौशन शर्राफ, रणजीत प्रसाद, पंकज पूर्वे, रीना देवी, राम प्रवेश यादव, नारायण यादव, सुल्तान मुखिया, प्रदीप मुखिया आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें समय पर गैस की आपूर्ति नहीं होती है जिसके कारण उनके समक्ष खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो जाता है. इधर हमेशा ही एजेंसी की ओर से कम गैस आने की बात बतायी जाती है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. इधर, संपर्क करने पर एजेंसी मालिक विभा देवी ने बताया कि 4300 उपभोक्ता हैं. इनके लिए 70 फीसदी आपूर्ति होनी चाहिए. परंतु ऐसा नहीं हो रहा है. अप्रैल माह में मात्र 900 गैस मिला. जबकि चार हजार गैस सिलिंडर की आपूर्ति होनी चाहिए. इसके कारण समस्या बना हुआ है. जबकि भारत गैस एजेंसी के टीएम दिलीप कुमार खड़बाल ने दूरभाष पर बताया कि एक सप्ताह के अंदर स्थिति सामान्य हो जायेगी. पिछले एक माह से मेंटीनेंसन को लेकर गैस आपूर्ति बंद था जो अब उपभोक्ताओं की समस्या सामान्य होने की बात कही.