गिरफ्तारी के विरोध में सीएम का फूंका पुतला

समस्तीपुर. आइसा जिला कमेटी के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने बीआरबी कॉलेज गेट पर पहुंच कर मंगलवार को जमकर नारेबाजी की. आइसा कार्यकर्ताओं की अगुवाई में छात्र-छात्राएं सीवान जिला के आइसा सचिव की गिरफ्तारी पर रोष जता रहे थे. बाद में छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर प्रतिरोध सभा की. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:03 PM

समस्तीपुर. आइसा जिला कमेटी के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने बीआरबी कॉलेज गेट पर पहुंच कर मंगलवार को जमकर नारेबाजी की. आइसा कार्यकर्ताओं की अगुवाई में छात्र-छात्राएं सीवान जिला के आइसा सचिव की गिरफ्तारी पर रोष जता रहे थे. बाद में छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर प्रतिरोध सभा की. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव सुनील कुमार ने की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सीवान में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण एक कोचिंग संचालक व तीन छात्रों की मौत हो गयी. कई अन्य प्रभावित हुए. जिससे उग्र हुए भीड़ ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. लेकिन पुलिस ने आइसा सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इसका विरोध पूरे बिहार में किया जायेगा. छात्रों ने बिहार सरकार से दोषी चिकित्सा पदाधिकारी को बरखास्त करने की मांग की. साथ ही छात्र नेता को निर्दोष बताते हुए उन्हें बिना शर्त रिहा करने की मांग की. सभा को चंदन कुमार बंटी, सुनील कुमार, अमरजीत कुमार, मो. नुरैन, राजन कुमार, मो. दिलनवाज, कुणाल, चांद बाबू, मधुकांत आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version