10 प्रखंडों के बीडीओ व सीओ का वेतन स्थगित

डीसी बिल नहीं भेजने पर डीएम ने दिया वेतन रोकने का आदेशडीएओ को बीडीओ से समन्वय स्थापित करने का आदेश समस्तीपुर. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. इस क्रम में जानकारी दी गयी कि कृषि विभाग के डीजल अनुदान का वितरण कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:03 PM

डीसी बिल नहीं भेजने पर डीएम ने दिया वेतन रोकने का आदेशडीएओ को बीडीओ से समन्वय स्थापित करने का आदेश समस्तीपुर. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. इस क्रम में जानकारी दी गयी कि कृषि विभाग के डीजल अनुदान का वितरण कर दिया गया है किन्तु डीसी बिल कई प्रखंडों में लंबित है. कुल एक करोड़ 64 लाख के डीसी बिल का समायोजन प्रखंडों द्वारा नहीं किया गया है. कार्य की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी दलसिंहसराय, हसनपुर, खानपुर, मोहिउद्दीननगर, समस्तीपुर, सिंघिया, ताजपुर, उजियारपुर, वारिसनगर है व विभूतिपुर के अंचल अधिकारी. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर डीजल अनुदान के लंबित डीसी बिल का समायोजन कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें. सरायरंजन के भोजपुर हाट क्षेत्र में बैंक खोलने हेतु डीएम ने एलडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. रबी फसल कटनी एवं निरीक्षण प्रतिवेदन प्रखंडों से शीघ्र भेजने को कहा. बैठक में कार्यपालक अभियंता नलकूप के स्थान पर सहायक अभियंता उपस्थित हुए. जिला पदाधिकारी ने अगली बैठक में कार्यपालक अभियंता नलकूप को स्वयं उपस्थित होने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक कृत्यानंद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, एलडीएम भगीरथ साव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version