कलश यात्रा के साथ शिवराम में विष्णु महायज्ञ शुरू

शिवाजीनगर. प्रखंड के शिवराम गांव में नौ दिवसीय श्री श्री 108 महाविष्णु महायज्ञ भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. इसमें 108 कुवांरी कन्याओं एवं महिलाओं ने करेह नदी कांकर घाट से जलभर कर यज्ञ मंडप में स्थापित किया. यज्ञ स्थल पर स्थापित महावली हनुमान, भगवान विष्णु,लक्ष्मी, भगवान शंकर, पार्वती, गणेश, राधाकृष्ण सहित 56 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:03 PM

शिवाजीनगर. प्रखंड के शिवराम गांव में नौ दिवसीय श्री श्री 108 महाविष्णु महायज्ञ भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. इसमें 108 कुवांरी कन्याओं एवं महिलाओं ने करेह नदी कांकर घाट से जलभर कर यज्ञ मंडप में स्थापित किया. यज्ञ स्थल पर स्थापित महावली हनुमान, भगवान विष्णु,लक्ष्मी, भगवान शंकर, पार्वती, गणेश, राधाकृष्ण सहित 56 देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा केन्द्र विंदु बना है. महायज्ञ में प्रत्येक दिन वृंदावन से पधारे प्रवचनकर्ता एवं कथा वाचक उमा भारती, आरती भारद्वाज प्रवचन करेंगे. इस अवसर पर वंृदावन की सुप्रसिद्ध रास लीला, टावर झूला, इच्छाधारी नागिन एवं सांस्कृतिक कार्यक्र म का आयोजन किया गया है. यज्ञ समिति के द्वारा स्वच्छ पेयजल एवं श्रद्धालुओं के ठहरने का प्रबंध किया गया है. मौके पर यज्ञ संचालनकर्ता राम बिहारी दास उर्फ करक बाबा, मुखिया वकील देवी, सुबोध कुमार, राम अनुज महतो, दीनानाथ महतो, मनीष यादव, भोला राय, छेदी पासवन आदि जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version