अवध असम ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की मौत

फोटो संख्या : 18ट्रेन के सामान्य बोगी में सफर कर रहा था यात्रीअत्यधिक गरमी से ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही दम तोड़ारेल पुलिस छानबीन व कार्रवाई में जुटीप्रतिनिधि, दलसिंहसरायगुवाहाटी से दिल्ली जानेवाली अवध असम (5609अप) एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य डिब्बे में सफर कर रहे एक यात्री की मौत दलसिंहसराय स्टेशन के पास हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 18ट्रेन के सामान्य बोगी में सफर कर रहा था यात्रीअत्यधिक गरमी से ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही दम तोड़ारेल पुलिस छानबीन व कार्रवाई में जुटीप्रतिनिधि, दलसिंहसरायगुवाहाटी से दिल्ली जानेवाली अवध असम (5609अप) एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य डिब्बे में सफर कर रहे एक यात्री की मौत दलसिंहसराय स्टेशन के पास हो गयी. स्टेशन पर शव को उतारा गया और यात्री की मौत हो जाने की जानकारी पा गोद में बच्चे को लिए उसकी पत्नी विभा देवी फफक कर रो पड़ी. वहीं उसके करुण चीत्कार से आसपास के लोग व यात्रियों की भीड़ जुट गयी. वहीं यात्री की मौत हो जाने की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सतीश कच्छप के नेतृत्व में मौके पर पहुंची रेल पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. मृतक की पत्नी व एक रिश्तेदार ने बताया कि वे लोग महीबम असम से आ रहे थे और मुजफ्फरपुर जिला स्थित अपने घर जा रहे थे. ट्रेन के सामान्य डिब्बे में वे लोग सफर कर रहे थे. इसमें काफी भीड़ होने की वजह से दम घुटने लगा व अत्यधिक गरमी से वे बेहोश हो गये लेकिन जब उन्हें नीचे उतारा गया तो वे मर चुके थे. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थानाक्षेत्र के मधुबनी गांव के सोनेलाल ठाकुर के पुत्र विजय ठाकुर (35) के रूप में की गयी.

Next Article

Exit mobile version