हड़ताल की आड़ में एचएम की बल्ले-बल्ले

बिना बच्चे कागजों पर बन रही एमडीएम भोजनदलसिंहसराय. वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल मंगलवार को जारी रही. हड़ताली शिक्षक जहां अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. वहीं कई स्कूलों के एचएम की हड़ताल में बल्ले बल्ले है. सूत्रों के मुताबिक नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:03 PM

बिना बच्चे कागजों पर बन रही एमडीएम भोजनदलसिंहसराय. वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल मंगलवार को जारी रही. हड़ताली शिक्षक जहां अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. वहीं कई स्कूलों के एचएम की हड़ताल में बल्ले बल्ले है. सूत्रों के मुताबिक नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकार स्कूलों में पठन पाठन ठप है. नामांकन कार्य बाधित पड़े हैं. हड़ताल की बात जान अधिकांश बच्चे स्कूल नहीं पहुंचा रहे हैं. मगर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का बताना है कि बच्चे तो स्कूल नहीं जा रहे हैं. लेकिन कुछेक एचएम उनकी उपस्थिति पंजी पर बिना बच्चों के ही गलत हाजिरी बनाकर स्कूल संचालन के साथ साथ एमडीएम संचालन की कागजी खानापूर्ति में भी जुटे हैं. हालांकि इस बाबत एमडीएम प्रभारी राजीव वर्मा ने बताया कि वे अभी अवकाश पर हैं. उन्हें एमडीएम संचालन की जानकारी नहीं है. दूसरी ओर नियोजित शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुमन कुमारी व प्रखंड सचिव अमित कुमार ने बताया कि नियोजित शिक्षकों क ी हड़ताल से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. लेकिन कई एचएम की ओर से एमडीएम संचालन की गलत रिपोर्ट भेजी जा रही है. ऐसे स्कूलों के गलत रिपोर्ट की जांच के लिए संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version