मंत्री जी बतावें विद्यापतिधाम का कब होगा विकास : सांसद

विद्यापतिनगर. मंगलवार का दिन प्रखंड के लोगों के लिये अपने सांसद पर एतवार का दिन था़ उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने लोक सभा में शून्य काल के दौरान विद्यापतिनगर की समस्याओं पर अपने प्रश्न रखे़ उन्होंने अविलंबनीय लोक महत्व का मामला उठाते हुए पूछा कि बिहार में कई दिनों से शिक्षकों के हड़ताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:03 PM

विद्यापतिनगर. मंगलवार का दिन प्रखंड के लोगों के लिये अपने सांसद पर एतवार का दिन था़ उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने लोक सभा में शून्य काल के दौरान विद्यापतिनगर की समस्याओं पर अपने प्रश्न रखे़ उन्होंने अविलंबनीय लोक महत्व का मामला उठाते हुए पूछा कि बिहार में कई दिनों से शिक्षकों के हड़ताल के कारण विद्यालयों में शिक्षण कार्य ठप है़ जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है़ बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है़ पूछा कि क्या सरकार विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के हित को ध्यान में रखकर कोई कदम उठाने हेतु राज्य सरकार को निर्देश देने की कृपा करेगी़ श्री राय ने पर्यटन मंत्री से पूछा कि क्या पर्यटन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या सरकार का विचार बिहार के समस्तीपुर जिले में विख्यात मैथिल कवि विद्यापति की समाधि भूमि विद्यापतिधाम को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल में विकसित करने का है़ यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इस संबंध में सरकार द्वारा क्या कदम उठाये गये हैं और यह कब तक किये जाने की संभावना है़ सांसद ने इस दौरान विद्यापतिनगर से गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन का विद्यापतिनगर रेलवे स्टेषन में ठहराव की मांग रखी़

Next Article

Exit mobile version