रुपये छीनने वाला अपराधी गिरफ्तार
शाहपुर पटोरी. भारतीय स्टेट बैंक की पटोरी शाखा से 72 हजार रूपये की निकासी कर लौट रहे मोहनपुर के पूर्व प्रमुख कमलेश राय से अपराधियों ने राशि छीन ली. कमलेश व आसपास के लोगों की तत्परता से अपराधी बख्तियारपुर पटना के बेलथार गांव निवासी रंजन मिश्रा को पकड़ लिया गया जबकि उसके साथ आया बाइक […]
शाहपुर पटोरी. भारतीय स्टेट बैंक की पटोरी शाखा से 72 हजार रूपये की निकासी कर लौट रहे मोहनपुर के पूर्व प्रमुख कमलेश राय से अपराधियों ने राशि छीन ली. कमलेश व आसपास के लोगों की तत्परता से अपराधी बख्तियारपुर पटना के बेलथार गांव निवासी रंजन मिश्रा को पकड़ लिया गया जबकि उसके साथ आया बाइक चालक मढ़ौरा निवासी राकेश कुमार बाइक छोड़कर फरार हो गया. पकड़े गये अपराधी से 72 हजार रूपये बरामद कर लिये गये तथा बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया. इस संबंध में कमलेश राय ने पटोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने लिखा है कि राशि लेकर जैसे ही बैंक से निकल रहे थे, एक युवक रुपये चेंज करने आया और 72 हजार रुपये छीनकर भाग गया. भीड़ ने अपराधी की बेतरह पिटाई की और सैप बल को सौंप दिया.