नगर परिषद के पार्षद ने जड़ा इओ कार्यालय में ताला
समस्तीपुर : नगर परिषद के पार्षद अरुण प्रकाश ने मंगलवार को इओ कार्यालय में ताला जड़ दिया. इसके कारण नगर परिषद पदाधिकारी को बाहर ही बैठ कर इंतजार करना पड़ा. कामकाज प्रभावित हुआ तो सूचना पर मुख्य पार्षद अर्चना देवी समेत कई अन्य पार्षद वार्ता के लिए पहुंचे परंतु बात नहीं बनी. इसके कारण कार्यालय […]
समस्तीपुर : नगर परिषद के पार्षद अरुण प्रकाश ने मंगलवार को इओ कार्यालय में ताला जड़ दिया. इसके कारण नगर परिषद पदाधिकारी को बाहर ही बैठ कर इंतजार करना पड़ा. कामकाज प्रभावित हुआ तो सूचना पर मुख्य पार्षद अर्चना देवी समेत कई अन्य पार्षद वार्ता के लिए पहुंचे परंतु बात नहीं बनी.
इसके कारण कार्यालय में ताला लटका रह गया. वैसे पार्षद श्री प्रकाश ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप कर कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद को उससे अवगत करा दिया है. जिसमें पार्षद ने नगर परिषद कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए होल्डिंग टैक्स में शहरवासियों को लग रहे ब्याज पर नाराजगी जतायी गयी है.
पार्षद ने कहा है कि बोर्ड के निर्णय के बाद ब्याज माफ होना चाहिए. इसके लिए वार्डो में शिविर लगा कर टैक्स वसूली की व्यवस्था के लिए कदम उठाया जाना चाहिए. वार्ड में तीन वर्षो से सफाई कार्य के लिए एक भी स्थायी सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण कार्य बाधित है. नगर परिषद कर्मचारियों की नियुक्ति करें.
इसके अलावा अन्य मांगों का जिक्र करते हुए उस पर आवश्यक कदम उठाने की मांग की. वार्ता के लिए सशक्त स्थायी समिति के राकेश कुमार, त्रिभुवन साह, सुनील कुमार, सुजय कुमार, सफाई समिति के राजू शर्मा पहुंचे थे.