शागिर्दो ने ही तो नहीं रेता मो. चांद का गला!

समस्तीपुर : उजियारपुर थाना क्षेत्र के हसौली गांव स्थित मक्का खेत में खून से लथपथ मिले अज्ञात युवक की पहचान समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला शेखटोली निवासी मो. शागिर अहमद के पुत्र मो. चांद के रुप में परिजनों ने की है. इसके साथ ही घटना को लेकर कई अहम सवाल भी उठ खड़े हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 2:39 AM
समस्तीपुर : उजियारपुर थाना क्षेत्र के हसौली गांव स्थित मक्का खेत में खून से लथपथ मिले अज्ञात युवक की पहचान समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला शेखटोली निवासी मो. शागिर अहमद के पुत्र मो. चांद के रुप में परिजनों ने की है. इसके साथ ही घटना को लेकर कई अहम सवाल भी उठ खड़े हुए हैं.
पुलिस अभी इस बात का पता लगाने में ही जुटी है कि आखिर घटना को अंजाम देने में किन हमलावरों का हाथ है. वैसे पुलिस सूत्रों की मानें तो इस पूरे घटनाक्रम में कहीं न कहीं से ऐसे लोगों के संलिप्त होने की बू आ रही है जिससे चांद पूर्व से वाकिफ था. हालांकि पुलिस अभी खुल कर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है लेकिन जो सुराग अब तक सामने आये हैं उसके आधार पर सूत्रों की ओर से किये जा रहे दावे पर यकीन करें तो इस घटना को अंजाम देने में रेलवे स्टेशन पर सामान बेच कर अपना बसर करने वाले दो लोगों का हाथ हो सकता है. इतना ही नहीं दावे यदि सच हैं तो यह भी बताया जा रहा है कि इनके साथ दो और लोग थे जिन्होंने बेरहमी से इस घटना को अंजाम दिया है.
इसके पीछे उनकी मंशा क्या थी यह तो चांद के होश में आने और पुलिसिया तफ्तीश के बाद ही सामने आ सकेगा लेकिन इतना जरूर माना जा रहा है कि हमलावरों ने जिस तरह से चांद के गले को काट कर मक्का खेत में तड़पता हुआ फेंक दिया था उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वे उसे तड़पा-तड़पा कर उसकी जान लेने की इच्छा रखने वाले हैं.
इधर, संपर्क करने पर नगर थाने की पुलिस का बताना है कि इस घटना को लेकर उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है. उजियारपुर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. बताते चलें कि अज्ञात हमलावरों ने उसका गला रेत कर हसौली गांव के मक्का खेत में फेंक दिया था. चिंताजनक स्थिति में उसे सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया.
हमलावरों का शिकार हुआ युवक मो. चांद का दामन पहले से दागदार रहा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि वह कांड संख्या 5/13 आर्म्स एक्ट में आरोपित है. बाकी और कांडों की जांच की जा रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version