हिरासत में लिये गये तीन संदिग्ध

व्यवसायी अपहरण कांड. रिहाई के लिए पुलिस की छापेमारी जारी छौड़ादानो के स्वर्ण व्यवसायी राजू कुमार के अपहरण के चार दिन के बाद भी रिहाई नहीं हो सकी है. इस दौरान पुलिस कई गांवों में लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार की रात को पुलिस की छापेमारी का केंद्र नक्सल प्रभावित गांव रहे. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 2:41 AM
व्यवसायी अपहरण कांड. रिहाई के लिए पुलिस की छापेमारी जारी
छौड़ादानो के स्वर्ण व्यवसायी राजू कुमार के अपहरण के चार दिन के बाद भी रिहाई नहीं हो सकी है. इस दौरान पुलिस कई गांवों में लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार की रात को पुलिस की छापेमारी का केंद्र नक्सल प्रभावित गांव रहे.
जानकारी के मुताबिक तिनकोनी गांव से तीन संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं पीपरा गांव में सोमवार की रात हुई लूट की घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया है.
छौड़ादानो : शनिवार की शाम को अपहृत स्वर्ण व्यवसायी राजू कुमार की रिहाई के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. सोमवार की शाम पुलिस की छापेमारी का केंद्र रहा तिनकोनी, बखरी, कौरेया व पिपरा गांव. अब तक छापेमारी में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
हालांकि पुलिस उनका नाम बताने से बच रही है. जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये तीनों लोगों के नक्सल संगठन से जुड़े होने की बात सामने आयी है. इसमें एक व्यक्ति वैसा है, जिनका नाम हाल ही में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के पौत्र राजा बाबू के फॉर्म हाऊ स पर हुई डकैती में भी आया था. हाल ही में उसने केस से बेल लिया है. पुलिस ने अपहरण कांड को सुलझाने के लिए अब तक जो भी प्रयास किया है, वह नाकाफी साबित हुआ है.
वहीं अपहृत राजू कुमार के परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. रविवार की शाम अपहरणकर्ताओं द्वारा राजू के मोबाइल से ही फिरौती के लिए एक करोड़ की मांग की गयी थी. उसके बाद से राजू का मोबाइल लगातार बंद है. उसके बाद से अपहरणकर्ताओं द्वारा कोई संपर्क नहीं किया गया है.
पीपरा गांव में लूट की सूचना हमें नहीं मिली है. हमलोग छौड़ादानो में ही कैंप किये हैं. पिपरा एक किलोमीटर की दूरी में है, पुलिस की कई टीम लगातार राजू की रिहाई के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल कुछ भी नहीं कह सकते.
जितेंद्र पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल

Next Article

Exit mobile version