सड़क दुर्घटना में दो घायल, दो गिरफ्तार
समस्तीपुर. शहर के लक्ष्मी टॉकिज के निकट बाइक से रोसड़ा से अपने मायके भूइंधारा जा रही महिला निशा देवी (22) ट्रैक्टर की ठोकर से घायल हो गयी. उसका उपचार सदर अस्पताल में जारी है. दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में बाइक सवार रामचंद्र कुमार मंडल गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वह […]
समस्तीपुर. शहर के लक्ष्मी टॉकिज के निकट बाइक से रोसड़ा से अपने मायके भूइंधारा जा रही महिला निशा देवी (22) ट्रैक्टर की ठोकर से घायल हो गयी. उसका उपचार सदर अस्पताल में जारी है. दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में बाइक सवार रामचंद्र कुमार मंडल गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वह खनकितासरोवर भागलपुर का रहने वाला है. पूसा से अपनी ड्यूटी से लौट रहा था. थाने की पुलिस ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार की देर रात भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. मोहनपुर : पिछले दो माह पहले लाल टमाटर तोड़ने के लिए हुए विवाद में दिनेश पासवान की हत्या का आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया. प्रखंड के बरियारपुर गांव में लाल टमाटर तोड़ने के लिए हुए विवाद में दिनेश पासवान की पीटपीट कर हत्या कर दी गयी थी. मौके से गोली चलाए जाने का भी प्रमाण मिला था. जिस हत्या में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उनमें से राजेश राय उर्फ राजीव राय को उसके बरियापुर स्थित अपने घर पर से मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जगेश्वर राय के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया. सरायरंजन : थाना क्षेत्र के हरिपुर बरहेता गांव के गैरजमानती वारंटी बिरजू चौधरी उर्फ बिरजू महतो को थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर जेल भेज दिया.