आपसी विवाद में महिला घायल
समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. जिसका उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. इस घटना को लेकर जख्मी महिला रामप्रीत महतो की पत्नी संजू देवी (27) ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही तीन लोगों […]
समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. जिसका उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. इस घटना को लेकर जख्मी महिला रामप्रीत महतो की पत्नी संजू देवी (27) ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक नामजद लोगों में सुबोध महतो, दीपक महतो और नीरज महतो शामिल हैं. पीडि़त महिला का कहना है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपितों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी. इसके बाद परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां पहुंची पुलिस को फर्द बयान देकर महिला ने घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार का बताना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.