नामांकन रद्द किये जाने से क्षुब्ध हुए उम्मीदवार

जिला वकील संघ का चुनाव आजसमस्तीपुर. जिला वकील संघ के चुनाव में नामांकन रद्द किये जाने से क्षुब्ध हो उम्मीदवारों ने गुरुवार को संघ के समक्ष जमकर विरोध जताया. जिससे कारण कुछ समय के संघ व उम्मीदवारों के बीच गतिरोध जारी रहा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी राम उद्गार सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह व हेमेंद्र कुमार यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:04 PM

जिला वकील संघ का चुनाव आजसमस्तीपुर. जिला वकील संघ के चुनाव में नामांकन रद्द किये जाने से क्षुब्ध हो उम्मीदवारों ने गुरुवार को संघ के समक्ष जमकर विरोध जताया. जिससे कारण कुछ समय के संघ व उम्मीदवारों के बीच गतिरोध जारी रहा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी राम उद्गार सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह व हेमेंद्र कुमार यादव ने बताया कि चारों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में त्रुटि पायी गयी थी. इसलिए नामांकन रद्द किया गया. बताते चलें कि चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया था. इसके विरोध स्वरूप कार्यालय में ताला जड़ दिया गया था. 24 अप्रैल को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महासचिव,संयुक्त सचिव,सहायक सचिव व अंकेक्षक के पदों के लिये चुनाव होगा. सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक मतदान किया जायेगा. इसके लिये जिला वकील संघ भवन में इसके लिये 5 बूथ बनाया गया है. मतदान के लिये वकीलों को अपना परिचय पत्र दिखाना होगा.चुनाव में 26 उम्मीदवार शामिल है.वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 1085 के आसपास है. मतगणना भी शुक्रवार को ही चुनाव उपरांत होगा. परिणाम घोषित किया जायेगा. 17 उम्मीदवार को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version