कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ यज्ञ

फोटो संख्या : 13 30 अप्रैल तक जारी रहेगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समस्तीपुर. स्थानीय आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में आयोजित होनेवाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को कलश शोभा यात्रा वृंदावन से आये आचार्य हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में वेदोच्चारण के साथ निकाली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या : 13 30 अप्रैल तक जारी रहेगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समस्तीपुर. स्थानीय आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में आयोजित होनेवाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को कलश शोभा यात्रा वृंदावन से आये आचार्य हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में वेदोच्चारण के साथ निकाली गयी. इसमें सैकड़ों कन्याओं ने कलश उठाकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यज्ञ स्थल पहुंच यात्रा संपन्न की. मीडिया प्रभारी सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान का रसपान भक्तजन विद्यालय परिसर में करेंगे. किंकर बाल व्यास योगेश प्रभाकरजी के द्वारा 30 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 6 से 9 बजे तक कथा वाचन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कलश यात्रा से पूर्व हुये पूजन में चित्रकुट व वाराणसी से आये ब्राह्मणों ने वेद उच्चारण से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. इस यज्ञ की सफलता के लिए मनोज कुमार झा, शशिकांत झा चुनचुन, श्याम किशोर झा, राकेश चौधरी, राम बालक ठाकुर, विशाल प्रकाश, जय शंकर गौतम, अजय सिंह, मनोज गुप्ता,ठाकु र विक्रम सिंह आदि सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version