चढ़ता जा रहा पारा, गरम हवाओं ने किया बेहाल

समस्तीपुर : गरमी ने पूरी तरह से अब अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है़ सुबह होते ही तीखी धूप से धरती तपने लगती है़ गुरुवार को आसमान पर आंशिक बादल छाये रह़े वही मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तेज हवाओं के कारण अधिकतम तापमान घटकर फिर से 35 डिग्री सेल्सियस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:50 AM
समस्तीपुर : गरमी ने पूरी तरह से अब अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है़ सुबह होते ही तीखी धूप से धरती तपने लगती है़ गुरुवार को आसमान पर आंशिक बादल छाये रह़े वही मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तेज हवाओं के कारण अधिकतम तापमान घटकर फिर से 35 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच जाने की बात कही गयी है़
लेकिन विगत बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब था़ जो महज एक दिन में बढ़कर 39 के ऊपर पहुंच गया है़ नतीजा यह है कि भारी गरमी से लोगों का बुरा हाल है़ यहां सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है़ गरमी का असर सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है़
तेज गर्म हवा के थपेड़ों की वजह से घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है़ बढ़ते पारे के कारण अब जमीन गरम होने के साथ ही घरों-मकानों में भी तपिश बढ़ गयी है़ दोपहर 12 बजे के बाद हर कोई कड़क धूप से बचने के लिए छांव तलाशते नजर आते हैं.
इधर तेज धूप के बीच स्कूली बच्चों का बुरा हाल रहा़ दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे चिलचिलाती धूप से बिलबिला उठते है़ ंसरकारी व निजी स्कलों ने अभी तक विद्यालय संचालन के समय में कोई बदलाव नहीं किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह अप्रैल के अंतिम हफ्ते का सामान्य तापमान है़ इस दौरान तापमान का 38 से ऊपर जाना सामान्य बात है़ तापमान का बढ़ना मॉनसून के लिए भी जरूरी है़
मौसम विभाग ने 25 और 26 अप्रैल को गरज के साथ बारिश और ओले गिरने की संभव जतायी हैं.
29 अप्रैल को पश्चिमोत्तर भारत में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के नाते यहां का मौसम भी कुछ हद तक प्रभावित रह सकता है़ अगले तीन दिनों में बिहार के पूर्वी-उत्तर जिलों में फिर से आंधी-तूफान आने की संभावना है़ इस दौरान हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा हो सकती है़

Next Article

Exit mobile version