‘डीएम अंकल विद्यालय को मॉर्निंग कीजिए’
घर लौटने में बेहाल हो जाते हैं बच्चेसमय परिवर्तन के आदेश की हो रही प्रतीक्षा प्रतिनिधि, समस्तीपुरडीएम अंकल स्कूल को मॉर्निंग कीजिये. ये गुहार वैसे छोटे बच्चों की है जो भीषण गर्मी में स्कूल जाने को विवश हंै. कई विद्यालयों के प्रभारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जिला से विद्यालय […]
घर लौटने में बेहाल हो जाते हैं बच्चेसमय परिवर्तन के आदेश की हो रही प्रतीक्षा प्रतिनिधि, समस्तीपुरडीएम अंकल स्कूल को मॉर्निंग कीजिये. ये गुहार वैसे छोटे बच्चों की है जो भीषण गर्मी में स्कूल जाने को विवश हंै. कई विद्यालयों के प्रभारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जिला से विद्यालय के समय में परिवर्तन करने का कोई आदेश नहीं आया है. इस कारण विद्यालय को नौ बजे से चलाया जा रहा है. प्रखंड के अभिभावकों ने जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है. भीषण गर्मी शुरू होने के बाद भी विद्यालय के समय में परिवर्तन नहीं किये जाने के कारण विद्यार्थियों को गर्मी एवं धूप में विद्यालय जाना पड़ रहा है. तीन बजे छुट्टी होने तक विद्यालय में बच्चों को धूप एवं गर्मी तथा लू के थपेड़े सहने पड़ते हैं. विद्यार्थियों को कड़ी धूप में विद्यालय जाना पड़ रहा है. अभिभावकों का कहना है कि दिनभर लू एवं धूप के कारण विद्यालय में बच्चों के रहने के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, जबकि अन्य साल इन दिनों में विद्यालय को सुबह से चलाने का काम शुरू हो जाता था. सूर्य के तीखे तेवरों का असर शहर में नजर आने लगा है. भीषण गर्मी के कारण लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. अलसुबह से पड़ने वाली तेज धूप के कारण लोग घरो में रहने को मजबूर हैं. जरूरी काम निबटाने के लिये ही उन्हें घरों से निकलते देखा जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर डीइओ बीके ओझा ने बताया कि जल्द ही डीएम से मिलकर स्कूलों को मॉर्निंग करने पर निर्णय लिया जायेगा.