बिजली के तार पर टूटा गाटर, एक जख्मी
जंकशन पर चल रहा था निर्माण कार्यबाल बाल बचे कई कर्मीतार टूटने के बाद मची अफरा तफरीसमस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर पुराने फुट ओवरब्रिज क ो तोड़ने के क्रम में बिजली के तार पर से एक मजदूर जख्मी हो गया. बताया जाता है कि प्लेटफार्म संख्या सात पर शुक्रवार को पुराने फुटओवरब्रिज को तोड़ने का काम […]
जंकशन पर चल रहा था निर्माण कार्यबाल बाल बचे कई कर्मीतार टूटने के बाद मची अफरा तफरीसमस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर पुराने फुट ओवरब्रिज क ो तोड़ने के क्रम में बिजली के तार पर से एक मजदूर जख्मी हो गया. बताया जाता है कि प्लेटफार्म संख्या सात पर शुक्रवार को पुराने फुटओवरब्रिज को तोड़ने का काम चल रहा था. इसी क्रम अचानक गाटर के टूटकर बिजली के तार पर गिर गया. टूटकर कर गिरे गाटर के एक हिस्से से काम में लगा मजदूर जख्मी हो गया. वहीं प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों कि बीच कुछ देर के लिये अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जख्मी मजदूर को अस्पताल में भरती कराया गया. एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारी सीनियर डीईई को जब गाटर टूट कर गिरने दी तब बिजली का लाइन काटा गया. घटना के वक्त ही शंटिंग लाइट इंजन भी पटरी पर ही खड़ी थी. हालांकि इंजन में किसी तरह की बिजली का करेंट आने की बात नहीं कही जा रही है. साथ ही कुछ देर लिए ट्रेनों का परिचालन भी बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड का बंद रहा. बाद में लाइन काटने के बाद जब व्यवस्था सामान्य हुई तो फिर परिचालन भी शुरू हो सका. इस संबंध में डीसीएम सह मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र मोहन ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है. बताते चलें कि विगत कई दिनों से पुराने फुटओवरब्रिज को तोड़कर हटाने का काम चल रहा था.