आग लगने से चार घर जले

मोरवा. हलई ओपी के सारंगपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत खालिसपुर गांव में शुक्रवार की शाम आग लगने से चार घर जल गये. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना समस्तीपुर एवं पटोरी फायरब्रिगेड को देने के साथ ही चार पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. तेज हवा के कारण लगी आग ने भागवत राय, लखन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 9:04 PM

मोरवा. हलई ओपी के सारंगपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत खालिसपुर गांव में शुक्रवार की शाम आग लगने से चार घर जल गये. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना समस्तीपुर एवं पटोरी फायरब्रिगेड को देने के साथ ही चार पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया.

तेज हवा के कारण लगी आग ने भागवत राय, लखन राय एवं उपेन्द्र राय सहित चार लोगों के घर जल गये. वही ग्रामीणों के अथक प्रयास से जानमाल की क्षति होने से बचाया. साथ ही अन्य ग्रामीणों के घर जलने से भी बचा लिया. समाचार प्रेषण तक आग पर काबू पा लिया गया था. पंचायत के मुखिया मनोज पटेल ने अग्निपीडि़तों को शीघ्र राहत देने की मांग की है. सीओ मो़ शाह आलम ने अतिशीघ्र राहत वितरण का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version