अगले 72 घंटे में फिर आ सकता है आंधी-पानी
समस्तीपुर : मौसम अभी पूरी तरह से स्थिर नहीं हुआ है. अगले 72 घंटे के अंदर उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि 29 अप्रैल तक उत्तर बिहार के […]
समस्तीपुर : मौसम अभी पूरी तरह से स्थिर नहीं हुआ है. अगले 72 घंटे के अंदर उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि 29 अप्रैल तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में बादल दिखेंगे. 25 से 27 अप्रैल के बीच आंधी पानी हो सकती है. पुरवा हवा चलेगी. इसकी औसत रफ्तार 10 से 22 किलो मीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती है.
न्यूनतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम के मिजाज को भांप कर कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार गेहूं, अरहर मक्का फसल की कटनी और दौनी साथ करते चलने का सुझाव दिया है.
इसके साथ ही हरा चारा के लिए मक्का, ज्वार, बाजरा व लोबिया की बोआई के लिए समय अनुकूल बताया है. इसी तरह भिंडी, नेनुआ, करेला, लौकी व खीरा की फसल में आवश्यकता के अनुसार निकाई गुड़ाई कराने को कहा है. खीरा वर्गीय फसलों में चूर्णिल फफूंदी से बचाव के लिए केराथेन दवा का छिड़काव करने का सुझाव दिया है. इसी तरह बैगन व टमाटर की फसल को तना व फल छेदक कीट से बचाव का सुझाव दिया है.