अवध असम एक्सप्रेस से गिर कर घायल
दलसिंहसराय. स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप 5610 डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर एक पुरुष यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों व रेल पुलिस के जवानों ने अचेतावस्था में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी पहचान बेगूसराय जिला के बरौनी निवासी राधे पंडित के पुत्र […]
दलसिंहसराय. स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप 5610 डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर एक पुरुष यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों व रेल पुलिस के जवानों ने अचेतावस्था में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी पहचान बेगूसराय जिला के बरौनी निवासी राधे पंडित के पुत्र दिवेश पंडित (40) के रूप में की गयी है. वहीं उसके पास से गोरखपुर से बरौनी का रेल टिकट भी कर्मियों को मिला है. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद कुछेक परिजनों के पहुंचने पर उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. दूसरी ओर एनएच 28 के बल्लोचक गांव के समीप जख्मी हालत में पड़े केवटा पीपड़पांती के पंकज चौधरी की चिकित्सा भी अस्पताल में करायी गयी है. वहीं मारपीट में जख्मी रामपुर जलालपुर गांव के मुकेश पासवान की चिकित्सा चल रही थी. पुलिस मामलों की तफ्तीश में जुट गयी है.