हरपुर बोचहा की टीम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में
मोहिउद्दीननगर. उच्च विद्यालय बोचहा के मैदान पर स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैंच महनार तथा हरपुर बोचहा के मध्य शनिवार को खेला गया़ हरपुर बोचहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ निर्धारित 16 ओवर में कप्तान मनोरंजन के 26 गेंदों में 4 चौके व 4 छक्के […]
मोहिउद्दीननगर. उच्च विद्यालय बोचहा के मैदान पर स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैंच महनार तथा हरपुर बोचहा के मध्य शनिवार को खेला गया़ हरपुर बोचहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया़ निर्धारित 16 ओवर में कप्तान मनोरंजन के 26 गेंदों में 4 चौके व 4 छक्के की मदद से बनाये 46 रन तथा चंदन के उपयोगी 45 रनों के बदौलत हरपुर बोचहा की टीम 9 विकेट पर 160 रन बनायी़ निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब महनार की टीम मैदान में उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही़ हरपुर बोचहा के गेंदबाजों ऋषि और चंदन के सामने महनार की पूरी टीम 16 वें ओवर में सिर्फ 142 रनों पर ही ढेर हो गयी़ ललन ने 19 गेंदों का सामना करते हुए महनार की ओर से सर्वाधिक 46 रन बनाये़ हरपुर बोचहा की ओर से ऋषि ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये़ चंदन को भी 3 विकेट मिले़ इस प्रकार हरपुर बोचहा ने 18 रनों से महनार को पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का अधिकार प्राप्त किया़ हरपुर बोचहा के चंदन को उत्कृष्ट खेल के लिए मैन-ऑफ-द-मैच घोषित किया गया़ मौके पर समाजसेवी अनुज कुमार सिंह अकेला, संजीव कुमार सिंह, सोनू कुमार सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे़