समस्तीपुर. मंडल कारा परिसर में शनिवार को लोक अदालत की प्रक्रिया जारी थी. इसी क्रम में सीजेएम का निरीक्षण कार्यक्रम था. सभी बंदी अपने अपने बैरक में आराम कर रहे थे. अचानक भूकंप का झटका महसूस होते ही कार्यरत मुख्य कक्षपाल ने बंदियों को कारा परिसर के अंदर बने फील्ड में जमा होने का निर्देश दिया. सभी वार्डों से 445 बंदी निकलकर फील्ड में एकत्रित हुए. जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने सभी को शांति बनाये रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना करने की बात कही. श्री कुमार ने बताया कि भूकंप के कारण महिला वार्ड के एक दीवार व वाच टावर में दरार पड़ गयी है. इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देते हुए भवन निर्माण विभाग से अविलंब इसकी मरम्मत कराने के लिए कहा गया है. समाहरणालय में भी मची अफरा तफरीसमाहरणालय परिसर स्थित सभी विभागों के कार्यालयों में अन्य दिनों की तरह कार्य गतिविधियां जारी थी. अचानक किसी ने भूकंप आने की सूचना ज्योंही दी कि पूरे समाहरणालय परिसर में अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. समाहरणालय भवन को छोड़ बाहर पार्क में आकर सभी खड़े हो गये. इसी क्र म में डीएम व एसपी भी अपने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ को छोड़ बाहर निकलने लगे.
वॉच टावर में आयी दरार
समस्तीपुर. मंडल कारा परिसर में शनिवार को लोक अदालत की प्रक्रिया जारी थी. इसी क्रम में सीजेएम का निरीक्षण कार्यक्रम था. सभी बंदी अपने अपने बैरक में आराम कर रहे थे. अचानक भूकंप का झटका महसूस होते ही कार्यरत मुख्य कक्षपाल ने बंदियों को कारा परिसर के अंदर बने फील्ड में जमा होने का निर्देश […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है