वारिसनगर चौक से एक माह पूर्व अपहृत युवती समस्तीपुर से बरामद
युवती की मां ने प्राथमिकी में चार लोगों को किया था नामजद पुलिस ले गयी स्वास्थ्य परीक्षण करानेवारिसनगर. थाना क्षेत्र से सटे वारिसनगर गुदरी चौक से एक माह पूर्व कथित अपह्रत युवती को पुलिस ने शनिवार को समस्तीपुर कर्पुरी बस पड़ाव से बरामद किया. ज्ञात हो कि विगत 3 अप्रैल को दरभंगा जिले के सिंघवारा […]
युवती की मां ने प्राथमिकी में चार लोगों को किया था नामजद पुलिस ले गयी स्वास्थ्य परीक्षण करानेवारिसनगर. थाना क्षेत्र से सटे वारिसनगर गुदरी चौक से एक माह पूर्व कथित अपह्रत युवती को पुलिस ने शनिवार को समस्तीपुर कर्पुरी बस पड़ाव से बरामद किया. ज्ञात हो कि विगत 3 अप्रैल को दरभंगा जिले के सिंघवारा थाना क्षेत्र के हनुमाननगर कंसी सिमरी गांव की पीडित एक मां ने अपने पुत्री के अपहरण कर लिए जाने की एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि उनकी पुत्री ( 15 वर्ष) वर्तमान में थाना क्षेत्र के रहुआ टोले खानपुर गांव स्थित अपने नाना के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. वहीं दिनांक 24 मार्च 2015 को वो मैट्रिक का परीक्षा देकर टेंपो से घर आ रही थी. जहां वो वारिसनगर बाजार स्थित गुदरी चौक पर टैम्पो से उतरकर ओझल हो गयी. प्राथमिकी में आगे कहा गया है कि खोजबीन में उन्हें पता चला कि धनहर पंचायत के बंकापुर निवासी कृष्णमोहन पोद्दार उनके पिता राजनीति पोद्दार सहित चार लोग उनकी पुत्री को बोलेरो में बैठाकर भगा ले गये हैं. इधर गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष अरूण कुमार, सअनि कुमार प्रमोद, चंद्रवीर कुमार सोनू ने पुलिस बल के साथ समस्तीपुर बस पड़ाव से शनिवार को युवती को बरामद कर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गये.