सोशल मीडिया ने उड़ायी नींद
समस्तीपुर. भूकंप का खतरा टलने के बाद अभी फिर भूकंप आयेगा, दोपहर से लेकर शाम तक कई झटके झेलने पड़ेंगे, रात को भी भूकंप आ सकता है. सोशल मीडिया पर दोबारा भूकंप आने की ऐसी अफवाहों से शहर में लोग देर रात तक दहशतजदा रहे. सुबह 11.42 बजे के बाद आधा घंटे के भीतर लगे […]
समस्तीपुर. भूकंप का खतरा टलने के बाद अभी फिर भूकंप आयेगा, दोपहर से लेकर शाम तक कई झटके झेलने पड़ेंगे, रात को भी भूकंप आ सकता है. सोशल मीडिया पर दोबारा भूकंप आने की ऐसी अफवाहों से शहर में लोग देर रात तक दहशतजदा रहे. सुबह 11.42 बजे के बाद आधा घंटे के भीतर लगे दो झटके दहशत फैलाने के लिए काफी थे, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया और टीवी चैनलों ने तब पूर्वानुमान लगाकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की तो डर और बढ़ गया. टीवी चैनलों में बताया गया कि दो बजे फिर से तेज झटकों के साथ भूकंप आयेगा. लोगों की निगाहें घड़ी पर जमी रहीं. दो बजते-बजते पौने तीन बजे की घोषणा की गई, फिर पांच बजे भूकंप आने की सूचना प्रसारित की गई. इसके बाद रात तक लोग घर के बाहर ही जमे रहे. सड़कों पर मेला लगा रहा और रतजग्गा हुआ. वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप के पूर्वानुमान की कोई प्रणाली नहीं है. फेसबुक यूजर जितेन्द्र नारायण ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘भूकंप जी हम जानते हैं कि आपकी हरकत का पूर्वानुमान लगाना मृत्युलोक के वासियों के बस की बात नहीं, लेकिन अबकी बार आना तो पहले से कुछ संकेत जरूर दे देना, क्योंकि यहां की ‘सरकार’ हमेशा तैयार नहीं रहती. जब धरती डोली तो ‘सरकार’ को हरकत में आने में काफी समय लगा. हकीकत जानने को जब आपदा प्रबंधन की नब्ज टटोली गई तो आंखें फटी रह गईं. गनीमत रहीं कि आपने खुद ही अपने कहर को शांत कर दिया, वरना हमें सहारा देने को जब तक सरकारी मशीनरी हरकत में आती, तब तक तो…,वहीं देश के अन्य हिस्सों में रह रहे रिश्तेदारों को भी को भी अन्य फेसबुक यूजरों ने अपना हाल बताते हुए फोटो को भी शेयर किया.