श्रीश्याम महोत्सव का हुआ समापन
बिथान. बाजार स्थित छपरिया भवन में दो दिनी चतुर्थ श्रीश्याम महोत्सव कार्यक्रम संम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम शनिवार के संध्या से रविवार की संध्या तक भव्य बाजार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति, श्याम रसोई, इत्रों की खुशबू समेत बाहार से आये श्ीातल पांडेय, हरजीत सिंह (हीरा), मोना मेहता ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर […]
बिथान. बाजार स्थित छपरिया भवन में दो दिनी चतुर्थ श्रीश्याम महोत्सव कार्यक्रम संम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम शनिवार के संध्या से रविवार की संध्या तक भव्य बाजार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति, श्याम रसोई, इत्रों की खुशबू समेत बाहार से आये श्ीातल पांडेय, हरजीत सिंह (हीरा), मोना मेहता ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे बाजार भक्तिमय माहौल बन गया है. मौके पर पहुंचे विधायक राज कुमार राय, थानाध्यक्ष अमजद अली, नरपा पंचायत के मुखिया अशोक यादव, प्रदीप सिंधी, श्याम टेबड़ीबाल, अशोक अग्रवाल, शंभू शर्राफ, रौशन गौतम, सूरज जायसवाल, डॉ गौरी शंकर जायसवाल, प्रकाश सिंधी, मनोज अग्रवाल आदि थे.