झटके ने फिर लोगों को झकझोड़ा

हसनपुर. प्रखंड क्षेत्र में लागातार दूसरे दिन भी भूकंप के झटके आने से प्रखंडवासी दशहत में है. झटके आने से प्रखंड के कई गांवों में दीवार गिरने से कई लोग घायल हो गये. जिनका इलाज पीएचसी में कराया गया. भूकंप के झटके लगातार दूसरे दिन भी आने से अपने अपने घरों से निकलकर घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

हसनपुर. प्रखंड क्षेत्र में लागातार दूसरे दिन भी भूकंप के झटके आने से प्रखंडवासी दशहत में है. झटके आने से प्रखंड के कई गांवों में दीवार गिरने से कई लोग घायल हो गये. जिनका इलाज पीएचसी में कराया गया. भूकंप के झटके लगातार दूसरे दिन भी आने से अपने अपने घरों से निकलकर घर के बाहर परिवारवालों के साथ समय गुजारने को मजबूर थे. घायलों मेंं कसिया गांव के रामरत्ती देवी,अंजना देवी, दिनेश यादव, दुधपुरा के इम्तयाज अहमद, बाजार के बबीता राय, रजवा के रोजाना खातून सहित कई लोग घायल हो गये. जबकि हसनपुर गांव के धमेंर्न्द्र सिंह, दुधुपरा बाजार के रंजन राय आदि काफी संख्या में कई लोगों के घर गिर गये. भूकंप आने की संभावना होने से बीती रात लोगों ने रतजग्गा कर अपनेआप को सुरक्षित करने की कोशिश की. भूकंप आने की जैसे ही लोगों द्वारा सूचना दी जाती हैं. उसी समय सड़क पर भगदड़ मच गयी. लोग सांसत में रहते हैं कि आखिर विषम परिस्थिति में लोग अपने आप को जान बचाने के लिए ईधर उधर भागने लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version