शिक्षक अभ्यर्थियों को भेजा गया नियोजन पत्र

मोहनपुर. प्रखंड शिक्षा नियोजन इकाई एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में सुचना दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. जियाउल हक ने बताया कि शिक्षक नियोजन के लिए आये आवेदनों में से उपयुक्त अभ्यर्थियों को डाक से नियोजन पत्र भेजते हुए योगदान करने को कहा गया हैं. उन्होंने बताया कि रिक्त पद 27 में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

मोहनपुर. प्रखंड शिक्षा नियोजन इकाई एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में सुचना दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. जियाउल हक ने बताया कि शिक्षक नियोजन के लिए आये आवेदनों में से उपयुक्त अभ्यर्थियों को डाक से नियोजन पत्र भेजते हुए योगदान करने को कहा गया हैं. उन्होंने बताया कि रिक्त पद 27 में से 13 पदों को भरने के लिए विशयवार अभ्यर्थियों को डाक से नियोजन पत्र भेजा गया है. सुचना के मुताबिक हिन्दी दो में दो पद, समाजिक विज्ञान एक में से एक पद, संस्कृम चार में से दो पद, अंग्रेजी नौ में से सात पद, गणित एवं विज्ञान पॉच में से दो पदों में योगदान करने का पात्र समझा गया है. मोरवा : प्रखंड के ररियाही पंचायत में शनिवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो. शाह आलम की उपस्थिति में आंगन बाड़ी केन्द्र संख्या 104 पर सहायिका अभ्यर्थी प्रतिमा कुमारी का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया गया. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो. शाह आलम के अलावे बाल विकास परियोजना के कर्मी, मुखिया शांति देवी, पंच विश्वनाथ दास, वार्ड सदस्य मधु शर्मा एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version