सभी तबके के विकास के लिए राज्य सरकार तत्पर : मंत्री

फोटो संख्या : 21 व 22सरायरंजन. राज्य सरकार सभी तबके के विकास के लिए तत्पर है, और इसके लिए कई योजनाओं चलायी जा रही हैं. आवश्यकता है उन सरकारी सुविधाओं से लाभ लेकर आगे बढ़ने की. यह बात सूबे के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को प्रखंड के लक्खी बाग में चौपाल. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या : 21 व 22सरायरंजन. राज्य सरकार सभी तबके के विकास के लिए तत्पर है, और इसके लिए कई योजनाओं चलायी जा रही हैं. आवश्यकता है उन सरकारी सुविधाओं से लाभ लेकर आगे बढ़ने की. यह बात सूबे के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को प्रखंड के लक्खी बाग में चौपाल. ततमा जाति महासभा के प्रखंड स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये कही. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति में शामिल होने के लिए आप लोगों ने 40 वषोंर् तक लड़ाई लड़ी, तब जाकर आपको लड़ाई का प्रतिफल मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार की सुविधाएं थोड़े ही दिनों के लिए होती हैं. अगर आप अपने विकास को दीर्घकालिक और स्थायी बनाना चाहते हैं तो अपने बच्चों को शिक्षित बनायें. शिक्षा से ही आपका व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक विकास संभव है. सूबे की वर्तमान सरकार न्याय के साथ विकास में विश्वास करती है. सरकार की ओर से जो भी संभव है हम सहयोग को सदैव तत्पर रहेंगे. आयोजित महासम्मेलन की अध्यक्षता डॉ़ सूरज कुमार दास ने की. महासम्मेलन को रवीन्द्र कुमार तांती, प्रो़ सर्वेश दिवाकर तांती, डॉ़ विनय कुमार तांती, प्रेमतोष दिवाकर, रामबाबू चौपाल, शैलेन्द्र कुमार विद्याकर, राम यतन दास, राम विलास दास, डॉ़ प्रमोद कुमार दास, राज कुमार दास, जीवछ दास, शिवदयाल दास, राम बल्लव दास आदि ने संबोधित किया. मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, सहादत हुसैन, घनश्याम ठाकुर, राम कुमार झा, मिलन कुमार सिंह, इजहार अशरफ, ललन दास, वीरेन्द्र कुमार, संतोष पटेल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version