रेलवे परिसर में आयोजित शिविर में 41 लोगों ने किया रक्तदान

आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था में आपातकाल से निबटने के लिए प्रायः रोगियों को खून चढ़ाया जाता है. ऐसे समय में एक मानव दूसरे मानव का सहारा बनकर लोगों की जान बचाने में काम आते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:20 PM

उजियारपुर : आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था में आपातकाल से निबटने के लिए प्रायः रोगियों को खून चढ़ाया जाता है. ऐसे समय में एक मानव दूसरे मानव का सहारा बनकर लोगों की जान बचाने में काम आते हैं. यह बात उजियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को सर्वत्र सर्वोत्तम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कही. समाजसेवियों द्वारा आयोजित इस शिविर में 41 लोगों ने रक्तदान किया. सभी ब्लड को सग्रहित कर रेड क्रॉस सोसायटी समस्तीपुर शाखा को दे दिया गया. समाजसेवी व महासचिव डा. अंकित आर्य ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में जितनी बार सक्षम हों, उतनी बार रक्तदान करें. रक्तदाताओं में सुरज कुमार शर्मा, लक्ष्मी कुमार, विश्वजीत कुमार, पंकज राजा,विजय कुमार शर्मा, नीतीश कुमार, श्रवण कुमार,किशन कुमार,मो सईद, विकास कुमार, चन्द्रशेखर कुमार शर्मा, नवीन कुमार गिरि,अमित सिंह आदि शामिल हैं. इस मौके पर पूर्व मुखिया अब्दुल हफीज, महाशंकर चौधरी, सुशील चौधरी, विजय कुमार सिंह, सुमित कुमार, सुभाष कुमार, विजय कुमार पोद्दार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version