कार्यमुक्त सफाई ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

फोटो संख्या : 14समस्तीपुर. रेल मंडल के दरभंगा जंकशन पर ठेकेदार के माध्यम से नियुक्त सफाई मजदूरों ने सोमवार को डीआरएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा. डीआरएम को सौंपे गये ज्ञापन इन सफाई मजदूरों ने कहा है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर करीब दस वर्षों से ठेका पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या : 14समस्तीपुर. रेल मंडल के दरभंगा जंकशन पर ठेकेदार के माध्यम से नियुक्त सफाई मजदूरों ने सोमवार को डीआरएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा. डीआरएम को सौंपे गये ज्ञापन इन सफाई मजदूरों ने कहा है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर करीब दस वर्षों से ठेका पर सफाई मजदूर कार्य करते आ रहे हैं. रेलकर्मी व यात्रियों की सेवा में ही इनका जीवन बीत रहा है. बावजूद रेल की ओर से कोई विशेष सुविधा नहीं मिली है. मजदूरों का कहना है कि इन्हें मानक के अनुरूप मजदूरी तक नहीं दी जाती है. भविष्य निधि नहीं काटा जा रहा है. बैठने, भोजन, नास्ता करने, ड्रेस बदलने के लिए महिलाओं को सुविधा नहीं मिलती है. सफाई कार्य के समय बूट, मास्क, ग्लोश आदि की भी आपूर्ति नहीं की जाती है. इन समस्याओं के बीच कार्य करते हुए सफाई कर्मचारियों को 24 अप्रैल 15 से संवेदक के पर्यवेक्षक द्वारा निविदा समाप्त होने की सूचना देकर काम लेना बंद कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में सफाई मजदूर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सड़क पर आ गये हैं. मजदूरों ने डीआरएम से अविलंब इस मामले में आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है. ज्ञापन सौंपने वालों में विकास कुमार, नीरज कुमार राम, धीरज कुमार राम, रेणु कुमारी, गौरी देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, टुनटुन राम, विमला देवी, राज कुमार राम, छोटू कुमार, राम कुमार राम, अमन कुमार राम, शत्रुघ्न राम, नगीना देवी, मंजुला देवी, दुर्गा देवी, सुशीला देवी, शीला देवी आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version