एमएलसी ने किया पीसीसी रोड का उद्घाटन

मोहिउद्दीननगर. रमैया गांव में रविवार को एमएलसी रोमा भारती ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. 11 लाख की राशि से बनी यह सड़क रमैया जगबंधू राय के घर से जदीयाही तक जायेगी. राजद के युवा नेता अमरेश राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा में एमएलसी ने कहा कि समाज के विकास के लिए सड़कों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:04 PM

मोहिउद्दीननगर. रमैया गांव में रविवार को एमएलसी रोमा भारती ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. 11 लाख की राशि से बनी यह सड़क रमैया जगबंधू राय के घर से जदीयाही तक जायेगी. राजद के युवा नेता अमरेश राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा में एमएलसी ने कहा कि समाज के विकास के लिए सड़कों का होना अतिआवश्यक है. अपने फंड से अधिकतर सड़कों का निर्माण कराने पर जोर देंगे. मौके पर सिराज उद्दीन, रामउद्गार राय, बांके राय, टेकन राय, रामइकबाल राय, रामउद्गार महतो, कौशलेंद्र कुमार, शिवशंकर राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version