दलसिंहसराय की टीम फाइनल में पहुंची
मोहिउद्दीननगर. उच्च विद्यालय बोचहा के मैदान में खेले जा रहे स्व. वीरेन्द्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला दलसिंहसराय व सिवैसिंहपुर के मध्य सोमवार को खेला गया. निर्धारित सोलह ओवर के मैच में दलसिंहसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. प्रदीप के 28 गेंदों में 7 चौके तथा […]
मोहिउद्दीननगर. उच्च विद्यालय बोचहा के मैदान में खेले जा रहे स्व. वीरेन्द्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला दलसिंहसराय व सिवैसिंहपुर के मध्य सोमवार को खेला गया. निर्धारित सोलह ओवर के मैच में दलसिंहसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. प्रदीप के 28 गेंदों में 7 चौके तथा 3 छक्के से बनाये 72 रन और विकास के 16 गेंदों में बनाये चालिस रनों की बदौलत दलसिंहसराय ने 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन का विषाल स्कोर खड़ा किया. सिवैसिंहपुर के ओर से चंदन ने चार ओवर में 39 रन देकर दलसिंहसराय के दो बल्लेबाजों को आउट किया. जबाब में लक्ष्य का पीछा करने के लिए सिंवैसिहपुर की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी रही. गेंद और बल्ले का रोमांचक संघर्ष दर्शकों को देखने का मौका मिला. सिवैंसिहपुर की टीम निर्धारित ओवर में 178 रन ही बना सकी. जिसमें सोनू ने 33 गेंदों का समना करते हुए नौ छक्कों की बदौलत 64 रन बनाये. परंतु अपनी टीम को जीत के करीब लेजाकर भी जीत नहीं दिला सके. दलसिंहसराय की ओर से प्रदीप ने दो ओवर में 14 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये. दलसिंहसराय की टीम ने 10 रन से इस मैच को जीत कर हरपुर बोचहा से फाइनल खेलने का अधिकार प्राप्त की. दलसिंह सराय के प्रदीप को हनफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच धोषित किया गया. अंपायर की भूमिका शंभू कुमार तथा रौशन ने निभायी. संदेश और बिट्टू ने क्रिकेट प्रेमियों को आंखों देखा हाल सुनाया. मौके पर अनुज सिंह अकेला, संजीव कुमार सिंंह, सोनू कुमार सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैजूद थे.