गाछी से छात्र का शव बरामद

फोटो संख्या : 17गले में फंदा डालकर जतायी हत्या की आशंकापिता के बयान पर प्राथमिकी दर्जखानपुर. थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव स्थित एक बागीचे से एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. घटना की जानकारी सोमवार को उस समय हुई जब अहले सुबह कुछ महिलाएं निकास के लिए निकली थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 17गले में फंदा डालकर जतायी हत्या की आशंकापिता के बयान पर प्राथमिकी दर्जखानपुर. थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव स्थित एक बागीचे से एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. घटना की जानकारी सोमवार को उस समय हुई जब अहले सुबह कुछ महिलाएं निकास के लिए निकली थी. इसकी नजर बगीचे में अचेतावस्था में पड़े युवक पर पड़ी. महिलाओं के चिल्लाने की आवाज पर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जूट गयी. लोगों ने जब उसे देखा तो उसकी पहचान सिरोपट्टी गांव निवासी रामचंद्र राम के पुत्र जितेंद्र कुमार (19) के रूप में की गयी. लोगों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले जा रहे थे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीत कुमार, आरबी राम दलबल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में मृतक के पिता ने गले में रस्सी से फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के तहकीकात में जुट गयी है. बताया गया कि मृतक इंटर का छात्र है. वह रात्रि में खाना खाकर सो गया. 12.30 बजे वह अपने बेड पर ही देखा गया. लेकिन, सुबह उसका शव बगीचे में पाया गया. युवक कब और कैसे वहां पहुंचा इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गले में घर्षण का निशान है. घटना की सही सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version