क्षुब्ध हड़ताली शिक्षकों ने त्रादसी में मारे गये लोगों के प्रति जतायी संवेदना
हसनपुर. प्रखंड के बिहार पंचायत नगर प्रारंम्भिक शिक्षक संघ का अठारहवें दिन भी हड़ताल जारी रहा. नियोजित शिक्षक एकजुटता का परिचय दिखते हुए संघ भवन पर एकत्रित होकर सरकार के द्घारा उनकी मांगांे को नहीं माने जाने पर निराश जातायी गयी. संघ भवन पर जुटे हसनपुर व विथान के नियोजित शिक्षक विनाशकारी भूकंप मे मारे […]
हसनपुर. प्रखंड के बिहार पंचायत नगर प्रारंम्भिक शिक्षक संघ का अठारहवें दिन भी हड़ताल जारी रहा. नियोजित शिक्षक एकजुटता का परिचय दिखते हुए संघ भवन पर एकत्रित होकर सरकार के द्घारा उनकी मांगांे को नहीं माने जाने पर निराश जातायी गयी. संघ भवन पर जुटे हसनपुर व विथान के नियोजित शिक्षक विनाशकारी भूकंप मे मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर मृतआत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. साथ ही इस शोक की घड़ी मे मृतक के परिजनो को साहस देने की भी प्रार्थना की गयी. मौके पर शंभु प्रसाद, अशोक कुमार विमल, भवेश्वर कुमार, राजीव कुमार सिंह, कृष्णदेव कौशल, नीलकमल राय, सुशांत यादव उर्फ सुमित, श्याम सिंह, पवन कुमार , धीजेन्द्र पोद्दार मुनचुन, रंजन दास, रणविजय कुमार, संतोश कुमार, मो. इलियास, राजेश रंजन राय, रंधीर कुमार, विश्वनाथ यादव, मो. चश्मुद्यीन, गोपाल राय, संजीव कुमार, सोनापरी, निभा कुमारी, पूनम कुमारी, सवाना खातून, गीता कुमारी, अवनीश कुमार राय, रामकुमार मंडल, राजीव कुमार, राजा कुमार, इन्दु कुमारी, ओम महेश प्रसाद,सविता वर्मा, साधना कुमारी आदि थे.