आपदा की घड़ी में सरकार पूर्ण संवेदनशील : मंत्री
फोटो संख्या : 20समस्तीपुर. भूकंप त्रासदी में मृत सरायरंजन प्रखंड लगमा गांव निवासी विनोद राय के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने पहुंची प्रभारी मंत्री डॉ रंजू गीता ने स्थानीय परिसदन में सोमवार को पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि बिहार सरकार आपदा की इस घड़ी में पूरी तरह संवेदनशील है. […]
फोटो संख्या : 20समस्तीपुर. भूकंप त्रासदी में मृत सरायरंजन प्रखंड लगमा गांव निवासी विनोद राय के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि देने पहुंची प्रभारी मंत्री डॉ रंजू गीता ने स्थानीय परिसदन में सोमवार को पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि बिहार सरकार आपदा की इस घड़ी में पूरी तरह संवेदनशील है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीडि़त परिवारों को चार चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की जो घोषणा की है उसे चौबीस घंटे के अंदर पीडि़त परिवारों तक पहुंचाने का काम जारी है. इसी सिलसिले में खुद भी समस्तीपुर पहुंची हूं. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री डा. गीता ने कहा कि बिहार सरकार आपदा की इस घड़ी में किस तरह लोगों से जुड़ कर दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है. इस क्रम में समस्तीपुर सर्किट हाउस में मौजूद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मिल कर जिले की प्रभारी मंत्री ने अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पीडि़तों की सहायता के लिए 6 लाख रुपये की घोषणा की है यदि वह पीडि़त परिवार को अविलंब मिल जाये तो बेहतर होगा. मंत्री ने बताया कि पिछले साल दशहरा में पटना गांधी मैदान में हुए भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल में ही 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि पहुंची थी. लेकिन भारत सरकार ने घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा करने के बाद भी राशि मुहैया नहीं करायी है. लेकिन इस बार भारत सरकार से अनुरोध है कि वह पीडि़तों की मदद के लिए त्वरित कदम उठाये. मौके पर जिला जदयू अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, डॉ दुर्गेश राय, प्रो. एस हकिम, सारिक रहमान लवली, बनारसी ठाकुर, शंभू क्रांति, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, प्रो. राजेंद्र भगत आदि उपस्थित थे. इस मौके पर मंत्री ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की.