ताजपुर का युवक भी काठमांडू में फंसा

ताजपुर. नेपाल के काठमांडू इलाके में ताजपुर का भी एक मजदूर फंसा है. परिजन को युवक के आने का इंतजार है. इस संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय दरगाह रोड कस्बे आहर के राम विनोद दास का पुत्र सत्येन्द्र कुमार दास (22) तीन माह पूर्व मजदूरी करने नेपाल के काठमांडू गया था. वहां वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:04 PM

ताजपुर. नेपाल के काठमांडू इलाके में ताजपुर का भी एक मजदूर फंसा है. परिजन को युवक के आने का इंतजार है. इस संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय दरगाह रोड कस्बे आहर के राम विनोद दास का पुत्र सत्येन्द्र कुमार दास (22) तीन माह पूर्व मजदूरी करने नेपाल के काठमांडू गया था. वहां वह मजदूर के रूप में काम करता है. इसी बीच विनाशकारी भूकंप में वह फंस गया है. भूकंप के दौरान वह मेनसी देवी नामक स्थान पर काम करने गया था. भूकंप में उसके डेरा पूरी तरह ध्वस्त हो जाने की जानकारी उसे मिली. स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे डेरा जाने से रोक दिया गया. परिजनों के मुताबिक उसे कोसलतार जिला भतेहपुर के समीप सरकारी राहत शिविर में रोक रखा गया है. उसके सारे सामान मेनसी देवी में विनाशकारी भूकंप में समाप्त हो गए हैं. परिजनो से अभी तक उसकी बाते हुई है. वह जल्दी से जल्दी अपने घर आना चाहता है. परिजनो ने जिला पदाधिकारी से शीघ्र पहल कर उसे नेपाल से लाने में मदद करने की गुहार लगायी है. सिंघिया : थाना क्षेत्र में करीब दश बजे रात्री में आयी भूकंप से भाईरसों गांव में पैतालिस वर्षीय भोला सदा की मौत दिवार गिरने से हो गयी़ वही बसौली गांव के मुस्ताक नदाफ, इसराईल नदाफ, कादिर नदाफ, तैयब नदाफ का ईट खपड़ा मकान की बुरी तरह क्षति पहुंची़ इधर भर रात डर से सहमे लोग खाली स्थान ढूंढ़ ढूंढ़ कर खेत खलिहान, घर के आंगन में सोये़ सुबह होने पर लोगों के मुख में हंसी आयी़

Next Article

Exit mobile version