‘पड़ोसी’ के सहयोग को बढ़े हाथ

फोटो संख्या : 2 व 3प्रतिनिधि, समस्तीपुरमित्र देश नेपाल से बेटी-रोटी का संबंध सदियों से रहा है़ इस दु:ख की घड़ी में तन, मन व धन के साथ जिले के लोग सहयोग के लिए तैयार है़ प्राकृतिक आपदा का मुकाबला तो नहीं कर सकते लेकिन उनके जख्मों पर मरहम लगाकर एवं सच्चे हितैषी का फर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 4:03 PM

फोटो संख्या : 2 व 3प्रतिनिधि, समस्तीपुरमित्र देश नेपाल से बेटी-रोटी का संबंध सदियों से रहा है़ इस दु:ख की घड़ी में तन, मन व धन के साथ जिले के लोग सहयोग के लिए तैयार है़ प्राकृतिक आपदा का मुकाबला तो नहीं कर सकते लेकिन उनके जख्मों पर मरहम लगाकर एवं सच्चे हितैषी का फर्ज जरूर अदा कर सकते हैं़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले नगर इकाई से जुड़े छात्रों ने नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप पीडि़तों एवं बिहार व देश के अन्य राज्यों में हताहत हुए राज्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते राष्ट्रीय स्तर पर गठित भूकंप पीडि़त सहायता समिति के लिये भिक्षाटन किया़ उक्त राशि को भूकंप पीडितों की सहायता के लिए प्रदेश कार्य समिति सदस्य अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार प्रदेश के प्रमुख कार्यकर्ताओं की टीम नेपाल जाकर सेवा का कार्य करेगी़ इधर, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने भूकंप में मरे लोगों के लिए श्रद्घांजलि सभा का आयोजन कर पीडित एवं जख्मी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की़ साथ ही हड़ताली नियोजित शिक्षक इस प्रकोप में मानवता का धर्म पालन करते हुए पीडि़त परिवारों को सहायतार्थ भिक्षाटन कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में राशि भेजने का निर्णय लिया़ भाकपा मोल कार्यकर्ताओं ने भी सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अगुवाई में शहर में नेपाल के आपदा पीडि़तों की मदद के लिए भिक्षाटन किया. इस राशि को विधिवत माध्यम से नेपाल के लोगों को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version