जेनेरेटर के करंट सेे स्कूली छात्रा की मौत
मोरवा. प्रखंड के मरिचा पंचायत के हुसेनीपुर गांव मंे एक स्कूली छात्रा की मौत जेनेरेटर के करंट लगने से सोमवार की देर संध्या हो गयी. मृतका की पहचान गोरक सिंह की 11 वर्षीय पुत्री आकांक्षा कुमारी है. बताया जाता है कि गांव के ही कमल सिंह के घर पर बाबा कारिख की पूजा चल रही […]
मोरवा. प्रखंड के मरिचा पंचायत के हुसेनीपुर गांव मंे एक स्कूली छात्रा की मौत जेनेरेटर के करंट लगने से सोमवार की देर संध्या हो गयी. मृतका की पहचान गोरक सिंह की 11 वर्षीय पुत्री आकांक्षा कुमारी है. बताया जाता है कि गांव के ही कमल सिंह के घर पर बाबा कारिख की पूजा चल रही थी. सोमवार की संध्या को मृतका अन्य लोगों के साथ पूजा देखने गयी थी. पूजा देखने के क्रम में जब वह बाहर निकली तो अचाानक जेनेरेटर के करंट के चपेट में आ गयी. काफी समय तक वह अकेले पड़ी रही. कुछ समय बाद लोगों को हादसे का पता चला तो आनन फानन में उसके इलाज की व्यवस्था की गयी लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पलभर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. लोगों का कहना है कि जेनेरेटर के तार को यूं ही खुला छोड़ दिये जाने के कारण यह हादसा हुआ. मौत की खबर सुनते ही टोला में मातम पसर गया. मंगलवार की सुबह को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.