धसना गिरने से दो लोगों की मौत
फोटो संख्या : 9सोनमनी गांव के रहने वाले थे मृतक लक्ष्मिनिया पोखर के मुहाने पर खोद रहे थे मिट्टीप्रतिनिधि, सिंघिया (समस्तीपुर)थाना क्षेत्र के सोनमनी गांव में मंगलवार की दोपहर मिट्टी का धसना गिरने से उसमें दब कर दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गांव के ही मो. सहुद उर्फ सईद (55) और […]
फोटो संख्या : 9सोनमनी गांव के रहने वाले थे मृतक लक्ष्मिनिया पोखर के मुहाने पर खोद रहे थे मिट्टीप्रतिनिधि, सिंघिया (समस्तीपुर)थाना क्षेत्र के सोनमनी गांव में मंगलवार की दोपहर मिट्टी का धसना गिरने से उसमें दब कर दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गांव के ही मो. सहुद उर्फ सईद (55) और मो. रेहान (18) है. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से मिट्टी हटा कर शव को गड्ढे से बाहर निकाल लिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर मो. सहुद अपने पुत्र मो. शाहिद और पास के ही युवक मो. रेहान के साथ मिट्टी लाने के लिए घर से निकला था. घरवालों का कहना है कि किसी काम में उपयोग के लिए गोरिया मिट्टी की खोज करते हुए सभी लक्ष्मिनिया पोखर तक पहुंच गये. तालाब के मुहाने पर उन्हें जरुरत वाली मिट्टी नजर पड़ी तो सहुद और बगलगीर रेहान मिट्टी खोदे जाने के कारण पहले से सुरंगनुमा गड्ढे के अंदर प्रवेश कर मिट्टी खोदने लगे. अचानक जोरदार आवाज के साथ सुरंग के ऊपर का मिट्टी धंस गया. इसके अंदर दोनों फंस गये. घटना को देख कर शाहिद शोर मचा कर लोगों को मदद के लिए बुलाने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी को हटा कर दोनों को बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस बीच किसी ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे टोले के लोगों ने आपसी मदद से लाश को उठा कर वापस घर ले गये. इसी बीच पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की. परंतु मृतक के परिजनों ने अंत्यपरीक्षण कराने से इनकार कर दिया. इधर, घटना के बाद से मृतके घर में जहां कोहराम मचा हुआ है तो टोले में पूरी तरह मातम छा गया है.