धरना की सफलता को लेकर कानू कल्याण महासभा की बैठक

समस्तीपुर. पूसा प्रखंड के वैनी के पूर्व मुखिया संजीत कुमार उर्फ मंटु गुप्ता की हत्या में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने, सप्लाई पानी स्वच्छ नहीं मिलने एवं बिजली विल में अब तक सुधार नहीं किये जाने से नाराज कानू कल्याण महासभा 30 अप्रैल को जिला मुख्यालय में धरना देगी. इसकी सफलता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 6:03 PM

समस्तीपुर. पूसा प्रखंड के वैनी के पूर्व मुखिया संजीत कुमार उर्फ मंटु गुप्ता की हत्या में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने, सप्लाई पानी स्वच्छ नहीं मिलने एवं बिजली विल में अब तक सुधार नहीं किये जाने से नाराज कानू कल्याण महासभा 30 अप्रैल को जिला मुख्यालय में धरना देगी. इसकी सफलता को लेकर मंगलवार को संगठन के जिला कार्यालय में सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सह भाजपा नेता प्रदीप साह शिवे ने की. बैठक में धरना को लेकर रणनीति तैयार की गयी. सदस्यों को इसकी सफलता के लिए पूरी तत्परता से जुट जाने की अपील की गयी. बैठक में पूर्व नगर पार्षद विनोद गुप्ता, नगर पार्षद त्रिभुवन साह, डा. राम बाबू साह, जिला पार्षद प्रेम लता देवी, प्रखंड प्रमुख किरण देवी, चंदन कुमार, अमित कुमार मुन्ना, मुखिया पति अजय साह, शंकर प्रसाद साह, राज कुमार साह, पूर्व प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, चितरंजन साह, देवेंद्र साह, पूर्व जिला पार्षद वीणा साह, पूर्व मुखिया नरेश गुप्ता, चंद्रशेखर साह, आचार्य डा. गंगा प्रसाद आजाद सतमलपुरी, राकेश कर्मशील, अरुण गुप्ता, रामदेब साह, रामचंद्र प्रसाद साह, सुधीर गुप्ता, चतुर्भुज साह, केदार गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद साह, मुन्ना चौधरी, राजन चौधरी, सुदर्शन साह, सुबोध साह, धर्मेंद्र साह, डा. बामेश्वर प्रसाद, रामदेव साह, अरुण गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version