बंद को लेकर जारी तैयारी की हुई समीक्षा

समस्तीपुर. परिवहन विधेयक 2014 के विरोध में आगामी 30 अप्रैल को भारत बंद की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला मोटर व्यवसायी संघ कार्यालय में मंगलवार को परिवहन संगठनों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता जिला मोटर व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ सीटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 6:03 PM

समस्तीपुर. परिवहन विधेयक 2014 के विरोध में आगामी 30 अप्रैल को भारत बंद की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला मोटर व्यवसायी संघ कार्यालय में मंगलवार को परिवहन संगठनों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता जिला मोटर व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ सीटू के महामंत्री डॉ एसएमए इमाम, जिला परिवहन मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लालू पांडेय, उपाध्यक्ष सुरेंद्र राय, मनोज कुमार मुनचुन, उमेश राय, मो. शकूर, राम कृष्ण , शंभु सहनी, अनिल कुमार, पवन झा, रत्नेश सिंह, वशिष्ट राय, संतोष राय, पवन कुमार सिन्हा आदि ने भारत बंद को पूर्ण सफल बनाने का निर्णय लिया. प्रतिनिधियों न बताया कि 30 अप्रैल को सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर पाबंदी रहेगी. इसकी सफलता के लिए वाहन चालकों और मालिकों से संपर्क साधने का काम जारी है.

Next Article

Exit mobile version