फोटो संख्या : 16 मोहनपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ज्चलंत समस्याओं को लेकर मोहनपुर में पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल परिषद मोहनपुर की ओर से प्रखंड कार्यालय परिसर में आम जनता के हित में 23 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जन वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली को रोकने, सभी छूटे वृद्घ एवं विधवाओं को पेंशन देने, सभी किसान को सस्ती दर पर खाद, बीज, डीजल, कृषि उपकरण मुहैया कराने, हर पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषाहार नियमित संचालन करने आदि मागों को लेकर जुलूस निकाला. यह जुलूस स्थानीय पत्थर घाट से चला और प्रखंड कार्यालय परिसर में जाकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता अंचल सचिव प्रेम कुमार राय ने की. संचालन विनोद कुमार समीर ने किया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामचन्द्र महतो ने कहा कि समय-समय पर जन समस्याओ से प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. यदि समय रहते प्रशासनिक प्रदाधिकारियों ने समस्या के समाधान के प्रति रूची नही दिखाई तो आन्दोलन किया जायेगा. मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री बैजनाथ ठाकुर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद सदस्य रामविलास राय विमल, रामेश्वर राय, राम विलास शर्मा, चितरंजन कुमार, ममता देवी, सुनीता देवी, सेसरी देवी, राजेश कुमार, जयभगवान दास, पप्पू कुमार दास आदि शामिल थे.
समस्याओ को लेकर भाकपाइयों ने किया प्रदर्शन
फोटो संख्या : 16 मोहनपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ज्चलंत समस्याओं को लेकर मोहनपुर में पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल परिषद मोहनपुर की ओर से प्रखंड कार्यालय परिसर में आम जनता के हित में 23 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जन वितरण प्रणाली में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है