पेंटिग्स व रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने विखेरे जलवे

फोटो संख्या : 17मोहनपुर. बुद्घ व्यक्तित्व विकास केन्द्र गोपाल चौक डुमरी, के प्रांगन में बिहार आंबेडकर विद्यार्थी मंच के संयोजकत्व में मंगलवार की सुबह बच्चों के मध्य पेंन्टिग्स व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष इस तरह की प्रतियोगिता को आयोजित की जाती है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:05 PM

फोटो संख्या : 17मोहनपुर. बुद्घ व्यक्तित्व विकास केन्द्र गोपाल चौक डुमरी, के प्रांगन में बिहार आंबेडकर विद्यार्थी मंच के संयोजकत्व में मंगलवार की सुबह बच्चों के मध्य पेंन्टिग्स व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष इस तरह की प्रतियोगिता को आयोजित की जाती है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके और इन्हें तराश कर प्लेटफॉर्म प्रदान किये जा सके. प्रखंड क्षेत्र के कई बच्चों ने तुलिका और रंगों के ऐसे नायाब प्रयोग कियेे की निर्णायकों को भी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर बच्चों के चयन करने में माथापच्ची करनी पड़ी. बतौर निर्णायक सकलदीप कुमार और पर्यावरण सेवी सुजीत भगत ने विपुल कुमार को प्रथम, राहुल कुमार को द्वितीय तथा सधुनन्दन कुमार को तृतीय पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की. इस प्रतियोगिता में विपुल कुमार, राहुल कुमार, रघुनन्दन कुमार, कोमल कुमारी, सिमरण कुमारी, शालिनी, नीतीश, राजा कुमार आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिये. बिहार आंबेडकर विद्यार्थी के जिला संयोजक रंजीत कुमार सुभाकर ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में विजेताओं को आगामी चार मई को बुद्घ जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version