सुलतानपुर गांव से निकाली गयी शोभायात्रा
मोहिउद्दीननगर. शिव मंदिर प्रांगण सुलतानपुर में मंगलवार को देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शोभायात्रा सुलतानपुर गंगा घाट से आरंभ होकर जरलाहाटोल, सुलतानपुर मध्य होते हुए संपूर्ण पंचायत का भ्रमण किया. इस अवसर पर पंचायत के 251 कन्याओं ने कलश में गंगा जल भरकर मंदिर प्रांगण […]
मोहिउद्दीननगर. शिव मंदिर प्रांगण सुलतानपुर में मंगलवार को देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शोभायात्रा सुलतानपुर गंगा घाट से आरंभ होकर जरलाहाटोल, सुलतानपुर मध्य होते हुए संपूर्ण पंचायत का भ्रमण किया. इस अवसर पर पंचायत के 251 कन्याओं ने कलश में गंगा जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंंची जहां वेदाचार्य विश्वंभर वैदिक ने लक्ष्मी, सरस्वती एवं हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा कराये ़ गाजे बाजे के साथ हजारों पुरूष महिलाओं ने शोभायात्रा में भाग लेकर पांव पैदल 12 किमी की यात्रा की. सहकारिता के वरिष्ट पदधारक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकलेवर सिंह के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में चन्द्रभूषण सिंह, शंभूशरण सिंह, बालेश्वर सिंह, डा. सुनील सिंह, रामाकांत सिंह, कामों सिंह ने भाग लिया.